मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 सितंबर 2011

जेएनयू की लाइब्रेरी ऑनलाइन

1826 से पहले की दुर्लभ पुस्तकों को सहेजने के लिहाज से जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय इन पुस्तकों को डिजिटलाइज कर रहा है। जेएनयू में 1826 के पहले की करीब दस हजार पुस्तकें है। चूंकि ये पुस्तकें दुर्लभ है ऐसे में इन्हें संभालने की दृष्टि से ये कदम उठाया गया है। इंटरनेट के द्वारा फैकल्टी और छात्र दोनों इसे एक्सेस कर सकेंगे। इन पुस्तकों में विदेशी लेखकों की किताबें, सामाजिक, राजनीतिक विज्ञान और अन्य विषयों की उस दौर की मशहूर किताबें मौजूद है। इसके अलावा नौ हजार दुर्लभ माइक्रोफिल्म भी लाइब्रेरी में मौजूद है और विश्वविद्यालय प्रशासन इन्हें डिजिटलाइज करने की योजना करने का मन बना रहा है
लाइब्रेरी में मौजूद कुछ पुस्तकों में लियो टाल्सटॉय की वार एंड पीस, मैक्सिम गोर्की की द लोअर डेफ्थ, एलेक्जेंडर पुस्किन की यूजीन वनगिन और थॉमस रॉबर्ट मालथस का एन ऐसे ऑन प्रिंसिपल ऑफ पॉपुलेशन और अन्य पुस्तकें शामिल है। इसके अलावा विक्टर ह्ययूगो, जेम्स फेनीमोर, मैक्स प्लांक और जॉर्ज बर्नाड शॉ और अन्य के कलेक्शन इस ऑनलाइन लाइब्रेरी में मौजूद होगी(हिंदुस्तान,दिल्ली,25.9.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।