मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 अक्तूबर 2011

उत्तराखंडःसत्र 2011-12 की बीएड प्रक्रिया शुरू निजी कालेजों में मेरिट के आधार पर होंगे एडमिशन

‘गढ़वाल विवि से संबद्ध निजी बीएड कालेजों में सत्र 2011-12 की एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस बार दाखिले में मनमानी नहीं चलेगी और छात्रों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। एडमिशन प्रक्रिया के दौरान छात्रों का किसी प्रकार शोषण से बचाने के लिए एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीटय़ूट्स ने हेल्प लाइन शुरू की है। एसोसिएशन द्वारा छात्रों की हर तरह की शंका व समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बृहस्पतिवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के सचिव सुनील अग्रवाल ने एडमिशन से जुड़ी जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि एडमिशन प्रक्रिया शासन द्वारा निर्धारित आरक्षण के अनुरूप की जाएगी। विविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सामान्य व पिछड़ी जाति वर्ग में 80-80 अंक एवं एससी/एसटी में 45-45 अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एडमिशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर मेरिट के आधार पर एडमिशन होगा। उन्होंने कहा कि प्रवेशार्थी छात्रों को सूची को विविद्यालय द्वारा अनुमोदित किये जाने के बाद ही प्रवेश मान्य होंगे। गढ़वाल विवि द्वारा सत्र 2010-11 की बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद एडमिशन को लेकर निजी बीएड कालेजों ने तैयारी शुरू कर दी है। शुरूआती दौर में निजी बीएड कालेजों की एसोसिएशन ने अपनी सभी सीटें विविद्यालय को सौंपने का प्रस्ताव रखा था, ताकि विविद्यालय सभी सीटों पर अपने स्तर से छात्रों का आवंटन कर सकें। इस कदम का मुख्य मकसद सत्र को और देरी से बचाना था, लेकिन विविद्यालय ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और सिर्फ अपने तीन कैम्पस के लिए ही काउंसिलिंग कराने की बात कही। इसके चलते इस बार भी कालेज स्तर से एडमिशन प्रक्रिया होगी। विविद्यालयसे संकेत मिलने के बाद बीएड कालेजों ने एडमिशन का खाका तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि हर साल एडमिशन के दौरान मेरिट को वरीयता न देने व अधिक छात्रों से अधिक फीस वसूलने के आरोप लगते रहे हैं। कई मामलों में कथित एजेंटों ने छात्रों से अधिक फीस ली, लेकिन कालेजों में निर्धारित फीस ही जमा की। इसके चलते हर साल निजी बीएड कालेजों की बदनामी हो रही थी। कई मर्तबा छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हो पाता था। इसलिए एसोसिएशन ने एडमिशन लेने वाले छात्रों को दलालों व एजेंटों के चंगुल से बचाने की पहल की है। इसके लिए विशेष हेल्प लाइन सेवा शुरू की गई है। एडमिशन के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत होने पर छात्र एसोसिएशन के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर के जरिये भी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। एसोसिएशन का मकसद प्रवेश प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है जिसमें आगामी वर्षो में सत्र र्ढे पर आ सके(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,21.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।