मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 अक्तूबर 2011

लखनऊ विविःबीएड की प्रयोगात्मक परीक्षा न कराने वाले कालेजों को नोटिस

लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार को बीएड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है, लेकिन रिजल्ट के लिए अभी भी छात्रों को तकरीबन एक महीने का इंतजार करना होगा। इसकी वजह भी ठोस है अभी तक सात बीएड महाविद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं और छह डिग्री कालेजों में टीचिंग प्रेक्टिस होनी बाकी है। यही नहीं 29 बीएड महाविद्यालयों से लविवि को ग्रेडिंग नहीं मिली है। इन सभी के आने के बाद भी रिजल्ट निकालने के लिए एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त लगेगा। लविवि पर जल्द रिजल्ट निकालने के लिए जबाव तो है, लेकिन परीक्षाफल में गलतियों को लेकर पहले ही खमियाजा भुगत रहे विवि प्रशासन कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। उधर प्रयोगात्मक परीक्षाएं, टीचिंग और ग्रेडिंग की स्थिति को लेकर परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशवीर त्यागी ने लापरवाही बरतने वाले सभी डिग्री कालेजों को नोटिस देने का निर्णय लिया है। नोटिसें तैयार हो चुकी हैं और जल्द ही कालेजों को भेज कर स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा। इसके साथ ही रिजल्ट में देरी के लिए ठीकरा भी उन्हें के सिर फोड़ने की हिदायत भी दी गयी है। उधर बीएड मूल्यांकन सेल के ओएसडी डा. दिनेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालयों से चार्ट की अंतिम सूची आने के बाद सात दिनों के अंदर रिजल्ट दे दिया जाएगा, लेकिन प्रक्रिया पूरी करने में आधा नवम्बर बीत सकता है। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी विश्वविद्यालयों से बीएड का रिजल्ट शीघ्र घोषित करने के लिए सकरुलर भी जारी कर रखा है, इसके बाद भी लविवि 15 नवम्बर तक ही बीएड का रिजल्ट घोषित कर सकेगा(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,21.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।