मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 अक्तूबर 2011

सीबीएसई : ऑनलाइन होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस साल एआईईईई को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित करने के बाद अब सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) को भी ऑनलाइन करने की तैयारी में है। इसके लिए बोर्ड ने दोनों प्रोफेशनल परीक्षाओं को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट फोर प्रोफेशनल एंट्रेंज एग्जाम (पीईई) 2012 की श्रेणी में रखकर विभिन्न आईटी एजेंसियों से निविदाएं मंगवाई हैं। सक्षम एजेंसी को इन परीक्षाओं के ऑनलाइन परिचालन का काम सौंपा जाएगा। गौरतलब है कि बोर्ड ने बीते साल अपनी पायलट योजना के तहत एआईईईई की प्रवेश परीक्षा का एक हिस्सा ऑनलाइन कराने का फैसला किया था और योजना के मुताबिक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित भी की गई थी। अब बोर्ड ऑनलाइन परीक्षा पण्राली को अन्य प्रोफेशनल परीक्षाओं में भी लागू करना चाहता है। इसी क्रम में बोर्ड ने सीटीईटी परीक्षा को भी ऑनलाइन करने की तैयारी कर ली है। बीते साल बोर्ड ने अपने एआईईईई के तहत बीटेक की परीक्षा को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आयोजित किया था और इस बार बैचलर इन आर्किटेक्ट की परीक्षा को भी ऑनलाइन करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। बोर्ड की ऑनलाइन एआईईईई परीक्षा 7 मई से 26 मई के बीच होगी। वहीं, ऑनलाइन सीटीईटी जनवरी व जून 2012 में लेने का लक्ष्य बनाया गया है। साल में दो बार होने वाली इस परीक्षा को अब 29 जनवरी 2012 को आयोजित करने का फैसला लिया गया है। बीते साल 26 जून 2011 को आयोजित सीटीईटी में करीब 8 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। यह परीक्षा फिलहाल वैकल्पिक परीक्षा रखी गई है। बोर्ड चाहता है कि इस परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार भाग लें। इस कारण इसे ऑनलाइन करने की कवायद की जा रही है। पीईई के लिए एजेंसियों को 21 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया गया है। एआईईईई और सीटेट परीक्षा 22 शहरों में आयोजित की जाएंगी(राकेश नाथ,राष्ट्रीय सहारा,3.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।