मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 अक्तूबर 2011

उत्तराखँडःसंविदा प्रवक्ताओं के लिए उक्रांद का धरना

आखिरकार उक्रांद आलाकमान को संविदा प्रवक्ताओं की याद आ गई और उन्होंने उनकी मांगों पर कार्रवाई करने की बाबत विधानसभा परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। बृहस्पतिवार को केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। संविदा प्रवक्ताओं की मांगों के समर्थन में बैठे उक्रांद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से कालेजों में शिक्षण कार्य कर रहे संविदा प्रवक्ताओं को हटाना तर्कसंगत नहीं है। सरकार के इस कदम से कई युवाओं के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। वहीं, जिलाध्यक्ष एनके गुसाई ने कहा कि कई कालेजों में प्रवक्ताओं की कमी है। ऐसे कालेजों में संविदा प्रवक्ता ही शिक्षण कार्य का जिम्मा संभाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इन संविदा प्रवक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर तैनाती नहीं दी गयी तो कालेजों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी। इसके साथ ही उक्रांद ने मनरेगा, गुरिल्ला संगठन, अशासकीय असहायतित मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन और बीटीसी प्रशिक्षितों के आंदोलन को भी समर्थन का एलान किया है। दल का कहना है कि सरकार को संगठन की मांगों पर विचार कर इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,21.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।