मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अक्तूबर 2011

यूपीःबीटेक का विशेष कैरी ओवर परीक्षा केंद्र बदला

सत्र 2004-05 से सत्र 2007-08 के बीच प्रवेश लेने वाले बीटेक छात्रों के विषय सेमेस्टर की विशेष कैरी ओवर परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र बदल दिया गया है। महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबंद्ध कॉलेजों की परीक्षाएं जीबी नगर नोएडा स्थित महात्मा गांधी मिशन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में होनी थीं। छात्रों की संख्या अधिक होने के बाद अब नया केंद्र चंद्रिका देवी रोड बख्शी का तालाब (लखनऊ) स्थित जीसीआरजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स बनाया गया है। विशेष कैरी ओवर परीक्षा के लिए गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए लखनऊ में फैजाबाद रोड स्थित नार्दन इंडिया इंजीनियरिंग कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दूसरा केंद्र महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए बनाया गया था, यह केंद्र ही बदला गया है। परीक्षाएं दस अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होनी थीं लेकिन अब परीक्षाएं 11 अक्टूबर से शुरू होंगी। दस अक्टूबर की परीक्षा 24 अक्टूबर को सम्पन्न कराई जाएगी। परीक्षादो पालियों में होगी। जीबीटीयू के अपर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी वेबसाइट से नया परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। प्रवेश पत्र पुराने परीक्षा केंद्र के भी काम कर जाएंगे। परीक्षा केंद्र बदलने के बाद नए प्रवेश पत्र भी वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं, छात्र वह भी डाउनलोड कर सकते हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,9.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।