मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 अक्तूबर 2011

चिकित्सा पर राष्ट्रीय साझा पात्रता परीक्षा की मेधा सूची ‘पर्सेटाइल’ से तय होगी

एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अगले वर्ष से प्रस्तावित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और पर्सेटाइल के आधार पर सभी आवेदकों की मेधा सूची तैयार की जाएगी। भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के सूत्रों ने बताया कि इस सप्ताह एमसीआई के निदेशक मंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पहली बार मेधा सूची पर्सेटाइल के आधार पर तैयार की जाएगी। पूर्व में मेधा सूची प्रतिशत स्कोर के आधार पर तैयार की जाती थी। गौरतलब है कि एमसीआई, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के साथ मिलकर अखिल भारतीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी। पिछले सप्ताह हुए बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि स्नातक स्तर पर मेडिकल पाठ्यक्र म में दाखिले के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा में कट ऑफ अंक पर्सेटाइल के आधार पर तैयार की जाएगी। परिषद का मानना है कि परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों के शामिल होने के कारण पात्र छात्रों के चयन के लिए पर्सेटाइल का उपयोग जरूरी है। सूत्रों ने बताया कि एमसीआई सामान्य कोटि के लिए कट ऑफ अंक 50 पर्सेटाइल और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 40 पर्सेटाइल निर्धारित करने को उत्सुक है। एमसीआई के निदेशक मंडल अध्यक्ष केके तलवार ने कहा ‘जिन राज्यों में सीट पूरी तरह से नहीं भरेंगी। वहां कट आफ पर्सेटाइल में छूट दी जाएगी।’(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,3.10.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।