मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 नवंबर 2011

डीयू में कैंपस प्लेसमेंट का सेकंड राउंड 8 से

दिल्ली यूनिवसिर्टी की सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सेल) में अभी तक करीब 16 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। सीपीसी के अगले राउंड 8 नवंबर से शुरू होंगे। यूनिवसिर्टी ने इस बार एसओएल स्टूडेंट्स को भी कैंपस प्लेसमेंट का मौका देने का फैसला किया है लेकिन करीब ढाई हजार स्टूडेंट्स ही अभी रजिस्टर्ड हुए हैं और नॉन कॉलेजिएट के 500 स्टूडेंट्स ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। यूनिवसिर्टी का कहना है कि एसओएल वालों के लिए पहली बार यह मौका आया है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए। सीपीसी में 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गुलशन साहनी का कहना है कि अगले कुछ दिनों में रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में काफी इजाफा होने की उम्मीद है। पिछले साल 12 हजार स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे। उन्होंने बताया कि एसओएल स्टूडेंट्स का डाटा बेस कंपनियों को दिया जाएगा और उसके बाद कंपनियां स्टूडेंट्स को बुलाएंगी। कंपनियों की जरूरत के हिसाब से स्टूडेंट्स के नाम उन्हें भेजे जाएंगे। 

8 नवंबर को होने वाले प्लेसमेंट राउंड में दो कंपनियां कैंपस में आ रही हैं। यूनिवसिर्टी का कहना है कि 23 नवंबर से सेमेस्टर एग्जाम शुरू हो रहे हैं और दिसंबर के पहले हफ्ते में एग्जाम खत्म हो जाएंगे। सेमेस्टर एग्जाम के बाद दिसंबर में प्लेसमेंट के कई राउंड होंगे। इस बार फिजिकली चैलेंज्ड स्टूडेंट्स के लिए भी कैंपस प्लेसमेंट की स्पेशल ड्राइव होगी। यूनिवसिर्टी चाहती है कि इस कैटिगरी के स्टूडेंट्स को भी प्लेसमेंट में बराबरी के मौके मिले। दो कंपनियों को इस स्पेशल ड्राइव के लिए तैयार कर लिया गया है और नवंबर में इन कंपनियों के कैंपस में आने की संभावना है(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,26.10.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।