मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 नवंबर 2011

आइआइएम-कोझिकोड घटाएगी ट्यूशन फीस

अपने विद्यार्थियों को संरक्षित करने के उद्देश्य से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट-कोझिकोड ने अतिरिक्त बोझ उठाने का फैसला किया है। संस्थान ने 2012-13 शैक्षणिक सत्र के लिए अपने परास्नातकोत्तर कार्यक्रम की फीस 30 हजार रुपये कम करने की घोषणा की है। साथ ही अच्छी रैंक वालों के लिए स्कॉलरशिप देने की भी तैयारी की है। संस्थान के निदेशक देबाशीष चटर्जी ने बुधवार को यहां कहा, इस अभूतपूर्व निर्णय से आइआइएम कोझिकोड को 1.2 करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान होगा। देश में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस कमी को पूरा करने के लिए आइआइएम-कोझिकोड ने अगले शैक्षणिक सत्र के परास्नातकोत्तर कार्यक्रम में 340 विद्यार्थियों की जगह 400 विद्यार्थियों को लेने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा, हम देख रहे हैं कि पिछले दो वर्षो के दौरान स्टूडेंट लोन में दो से 4 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिससे विद्यार्थियों के ऊपर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,3.11.11 में कोच्चि की खबर)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।