मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 नवंबर 2011

मसूरी में खुलेगा नेशनल सेंटर फॉर ग्लेशियोलॉजी

मसूरी में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर का एक और संस्थान अस्तित्व में आएगा। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मसूरी में ‘नेशनल सेंटर फॉर ग्लेशियोलॉजी’खोलने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विलासराव देशमुख के मुताबिक अगले तीन माह के अंतर्गत ग्लेशियोलॉजी केंद्र का शुभारंभ कर दिया जाएगा। मसूरी स्थित भारतीय सव्रेक्षण विभाग के परिसर में ग्लेशियोलॉजी सेंटर स्थापित होगा। संस्थान स्थापित करने का उद्देश्य डेटा संकलन कर हिमालयी ग्लेशियरों पर अध्ययन करना है। देशमुख ने कहा कि ग्लेशियोलॉजी सेंटर में हिमालय व हिमालयी ग्लेशियरों के संर्दभ में जियोकेमिकल, स्नो कवर व स्नो फिजिकल स्टडीज की जाएगी। अध्ययन के लिए आंकड़ा संग्रहण जरूरी है(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,3.11.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।