मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 नवंबर 2011

डीयूःअलग चलेगी पत्राचार के छात्रों की चयन प्रक्रिया

डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) व नॉन कॉलेजिएट वुमंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) के विद्यार्थियों की नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया नियमित विद्यार्थियों के साथ नहीं होगी। पत्राचार के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की नौकरियों के लिए डीयू का सेंट्रल प्लेसमेंट सेल सीधे विद्यार्थियों का नाम व अन्य जानकारी का डाटा कंपनियों को मुहैया कराएगा। कंपनियां डीयू से बाहर किसी कंपनी या अन्य किसी जगह पर चयन प्रक्रिया चलाएंगी। खास बात यह है कि सेंट्रल प्लेसमेंट सेल एक नौकरी के लिए पत्राचार के 5 विद्यार्थियों के नाम व उनकी जानकारियां कंपनियों को देगा। हालांकि इन विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया कब होगी, अभी इसकी तिथि तय नहीं की गई है। डीयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल में पंजीकरण के अंतिम दिन सोमवार को करीब 20 हजार से अधिक पत्राचार व रेगुलर के विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया। इस बार स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल व पीएचडी के विद्यार्थियों को पंजीकरण का मौका दिया गया है। प्लेसमेंट के लिए इस बार 30 कंपनियां आएंगी। नियमित विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया का पहला राउंड 8 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। डीयू सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के डॉ. गुलशन साहनी ने बताया कि प्लेसमेंट सेल के जरिये पहली बार पत्राचार के विद्यार्थियों के लिए नौकरी की व्यवस्था की जा रही है। डॉ. साहनी ने बताया कि 31 अक्टूबर तक चली पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान एसओएल व एनसीडब्ल्यूईबी के करीब 4 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनके लिए जल्द ही पार्टटाइम जॉब का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्राचार से जुड़े स्नातक के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया कैंपस में ही नियमित विद्यार्थियों के साथ हो, इस पर विचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों से जुड़ी जानकारी को साझा करते समय खास सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि सबसे पहली व्यवस्था यह है कि कंपनी की ओर से आने वाली हर एक जॉब के एवज में सिर्फ पांच छात्रों की जानकारी ही उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारी में विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता व उनकी स्ट्रीम से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। कंपनी की ओर से आयोजित किए जाने वाले प्लेसमेंट सेशन व प्रजेंटेशन सेशन की जानकारी भी सीपीसी के माध्यम से ही विद्यार्थियों को दी जाएगी। नियुक्ति की जानकारी भी रिकॉर्ड में रखी जाएगी। डॉ. साहनी ने बताया कि इन विद्यार्थियों के लिए लगातार कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है(राकेश नाथ,राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,1.11.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।