मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 नवंबर 2011

बिना सहायता चल रहे निजी मेडिकल कालेजों ने किया एंट्री टेस्ट का विरोध

बिना किसी सरकारी सहायता के चल रहे निजी मेडिकल कालेजों ने सरकार के अनावश्यक नियमों को मानने से इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं, इनमें कुछ मेडिकल कालेजों ने तमिल और तेलुगू में भी परीक्षा संपन्न कराने की मांग की है। मेडिकल कालेजों के प्रबंधकों ने स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद व मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष डा. केके तलवार को भी पत्र दिए है। अभी हाल में सरकार ने निजी मेडिकल कालेजों से पढ़कर निकलने वाले डाक्टरों को एमसीआई में रजिस्ट्रेशन के लिए इंट्री टेस्ट देने का नियम लागू कर दिया है। विदेशी मेडिकल कालेज से पढ़कर आने वाले स्वदेशी छात्रों के लिए भी मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रेशन के लिए एंट्री टेस्ट अनिवार्य है। सरकार के इस फैसले का विरोध करने के लिए निजी मेडिकल कालेजों के प्रबंध तंत्र दिल्ली में डेरा डाले हुए है। इसमें तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कालेजों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा का उन राज्यों की भाषाओं से संपन्न कराने की मांग भी की है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,1.11.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।