मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 नवंबर 2011

पार्ट टाइम में पीएचडी नर्सिंग

समर रिसर्च फेलोशिप
जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर अडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च , बेंगलुरू में समर रिसर्च फेलोशिप -2012 के लिए ऐप्लिकेशन 2 दिसंबर , 2011 तक दिए जा सकते हैं। लेकिन ऐप्लिकेशन साइंस बैकग्राउंड के वैसे कैंडिडेट्स ही दे सकते हैं जिन्होंने 10 वीं और 12 वी में कम से कम 80 फीसदी अंक और ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन लेवल पर कम से कम फर्स्ट क्लास प्राप्त किया हो। ये फेलोशिप लाइफ साइंस , मैथ्स , मटीरियल साइंस , केमिकल साइंस , फिजिकल साइंस , इंजिनियरिंग साइंस और एटमोसफेरिक साइंस आदि में हैं। ज्यादा जानकारी वेबसाइट से ली जा सकती है। फॉर्म 1 दिसंबर तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।

पीएचडी - नर्सिंग

इंडियन नर्सिंग काउंसिल और राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने पीएचडी - नर्सिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए ऐप्लिकेशन आमंत्रित किए हैं। यह कोर्स पार्ट टाइम है। ऐप्लिकेशन फॉर्म और प्रॉसपेक्टस वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। ठीक तरह भरे फॉर्म ऐप्लिकेशन में दिए गए मॉडल सेंटरों पर जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। इस संबंध में अधिक जानकारी वेबलिंक से ली जा सकती है। 

पीएचडी - एनआईएसईआर 
भुवनेश्वर स्थित नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ( एनआईएसईआर ) ने पीएचडी प्रोग्राम के लिए ऐप्लिकेशन मंगवाए हैं। दिसंबर , 2011 में शुरू होने वाले स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज , स्कूल ऑफ केमिकल साइंसेज और स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज से संबंधित हैं। मिनिमम क्वालिफिकेशन और इससे संबंधित अन्य जानकारियां बेवसाइट से ली जा सकती हैं। फॉर्म वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं और भरे हुए फॉर्म 28 नवंबर तक जमा किए जा सकते हैं। ऐप्लिकेशन के लिए कोई फीस नहीं है और इंटरव्यू के लिए चयनित कैंडिडेट्स को रेलवे के स्लीपर क्लास का किराया दिया जाएगा। 
लिंक : http://niser.ac.in (नवभारत टाइम्स,दिल्ली,16.11.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।