मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 नवंबर 2011

ग्रेटर नोएडा में बनेगा पायलट प्रशिक्षण केन्द्र

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अगले एक साल में एक पायलट प्रशिक्षण केन्द्र तैयार होगा। इसमें साल भर में 40,000 पायलटों को उच्च श्रेणी के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। विमान निर्माता कंपनी एयरबस और कनाडा की विमानन प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सीएई और भारत की इंटरग्लोब ने करीब 10 करोड़ डालर लागत से यह पायलट प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के लिए हाथ मिलाया है। एयरबस और सीएई के शीर्ष अधिकारियों ने यहां बताया कि सीएई और इंटरग्लोब इस संयुक्त उद्यम में प्राथमिक इक्विटी भागीदार हैं जबकि एयरबस पाठ्यक्र म और पायलट प्रशिक्षण देगी। भारत के अलावा यहां विदेशी पायलटों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।़ सीएई समूह के अध्यक्ष (सिम्यूलेशन उत्पाद, प्रशिक्षण और सेवा) जेफ रार्बट्स ने कहा कि यह नए पायलटों को शुरुआती प्रशिक्षण नहीं देगा। इस इकाई में छह सिम्यूलेटर होंगे और हर सिम्यूलेटर सालाना 700 पायलटों को प्रशिक्षण और रिफ्रेशर कोर्स प्रदान करने में सक्षम होंगे। एयरबस की कार्यकारी उपाध्यक्ष (विपणन एवं अनुबंध) ने कहा, ‘हमने भारत सरकार से वायदा किया था कि हम भारत में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्र म में मदद करेंगे। हमने वि के अन्य भागों में भी प्रशिक्षण इकाई बनाई है और वि भर में हमारे 30 ऐसे प्रशिक्षण केंद्र हैं।’ वह इस प्रश्न का जवाब दे रही थीं कि क्या कंपनी ऐसा भारत को बेचे गए विमान के एवज में कर रही है। रार्बट्स ने कहा कि अगले 13-14 महीनो में ग्रेटर नोएडा की इकाई तैयार हो जाएगी(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,19.11.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।