मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 नवंबर 2011

एआई ट्रिपल ई के आवेदन आज से ऑनलाइन

सीबीएसई ने 29 अप्रैल,2012 को होने वाली 11वीं अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआई ट्रिपल ई,2012) की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी, इसके अनुसार मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जो 31 दिसंबर तक चलेगी।


यह पहला अवसर है जब एआई ट्रिपल ई के ऑफलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भरे जाएंगे, छात्रों को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करने का एकमात्र विकल्प दिया गया है। ऑनलाइन परीक्षा 7 मई से 26 मई तक देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। 

ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को वेबसाइट से कंफर्मेशन पेज और रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रिंट लेकर निर्धारित फीस के बैंक ड्रॉफ्ट के साथ सीबीएसई मुख्यालय को 31 दिसंबर,12 तक भेजना होगा(दैनिक भास्कर,कोटा,15.11.11)। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।