मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2011

सीबीएसईः11वीं व 12वीं के अंग्रेजी कोर विषय में होगा बदलाव

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से सम्बद्ध स्कूलों मेंग्यारहवीं और बारहवीं में पढ़ाए जा रहे अंग्रेजी कोर विषय में बदलाव किया जाएगा। दरअसल, अंग्रेजी कोर विषय में विद्यार्थियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्राचायरे को पत्र लिखकर शिक्षकों और विद्यार्थियों से राय मांगी है। ताकि यह पता चल सके कि वे मौजूदा अंग्रेजी कोर विषय में किस तरह का बदलाव चाहते हैं। बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि वे जल्द से जल्द अपने सुझाव भेजें। गौरतलब है कि ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में अंग्रेजी कोर विषय के सिलेबस में पिछले पांच साल से कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन बीते सालों के छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड अब इस विषय में बदलाव चाहता है। पीतमपुरा स्थित एमएम पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रूमा पाठक ने कहा कि मौजूदा अंग्रेजी कोर विषय में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि विषयके अध्यायों में इस तरह का बदलाव किया जाए, जिससे विद्यार्थी लंबे जवाब लिखने में सक्षम हो सकें तो काफी अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को अपनी-अपनी राय देने को कहा है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,14.12.11)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।