मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 दिसंबर 2011

सुपर-30 के संस्थापक के सिर सज गया एक अनोखा 'ताज'!

सुपर-30 के संस्थापक बिहार के आनंद कुमार दुनिया के 20 प्रमुख शिक्षकों में शामिल किए गए हैं। भारत से वे अकेले ही दावेदार थे। इंग्लैंड की पत्रिका मोनोक्ल में 20 शिक्षकों की यह सूची प्रकाशित की गई है।


उनके सुपर-30 प्रयोग को सूची में 20वें स्थान पर रखा गया है। सूची में आनंद के अलावा नील टूरोक, पेरियर केलर, मुनीर फ्लैश, सराह एलिजाबेथ आदि शामिल हैं।

आनंद कुमार बिहार में पिछले दस साल से गरीब बच्चों को आईआईटी -जेईई की परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं। आनंद कुमार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तीस बच्चों का चयन करते हैं और इनके रहने खाने का खर्च भी वहन करते हैं। उनकी कोचिंग संस्था सुपर-30 से 20 से 30 बच्चे तक हर साल आईआईटी और जेईई में चयनित होते रहे हैं(दैनिक भास्कर,पटना,6.12.11)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।