मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2011

यूपीःमाध्यमिक विद्यालयों को शीघ्र मिलेंगे 639 शिक्षक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में शीघ्र 639 शिक्षकों की तैनाती करने जा रहा है। चयन बोर्ड की बैठक 20 दिसम्बर को शाम चार बजे से होगी। यह शिक्षक टीजीटी के विज्ञान और संगीत विषय के है। विज्ञान विषय में कुल 607 और संगीत में 32 शिक्षकों के पद है। उधर टीजीटी के जीव विज्ञान, शारीरिक शिक्षा और कला विषय के अभ्यर्थियों का भी साक्षात्कार पूरा हो चुका है। टीजीटी के सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 19 दिसम्बर को पूरा होगा। चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा. आरपी वर्मा का कहना है कि टीजीटी के जिन विषयों के साक्षात्कार हो चुके हैं और उनके रिजल्ट नहीं घोषित हुए है, वह शीघ्र घोषित होंगे। उन्होंने बताया कि टीजीटी के इण्टरव्यू के तैयार रिजल्टों के क्रास चेकिंग की वजह से रिजल्ट घोषित करने में विलम्ब हो रहा है। चयन बोर्ड में लगे 25 सीसीटीवी कैमरे : उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में सुरक्षा और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 20 अक्टूबर 2011 को चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा. आरपी वर्मा पर हुए जानलेवा हमले के बाद बोर्ड मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ गयी है। गेट पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। जरुरत पड़ने पर ही गेट खोला जा रहा है। बोर्ड की नई बिल्डिंग परिसर में 25 सीसीटीवी कैमरे लग गये है। इसका कण्ट्रोल रुप चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा.आर.पी.वर्मा व सचिव शेषमणि पाण्डेय के कमरे में बनाया गया है। यह कै मरे बोर्ड मुख्यालय के मुख्य द्वार, परिसर, गलियारों व अन्य कमरों एवं बिल्डिंग के चारों तरफ लगाये गये हैं, जिससे कि लोगों की गतिविधियां अध्यक्ष और सचिव देख सकें। टीजीटी-पीजीटी की लिखित परीक्षा का उत्तर वेबसाइट पर देख सकेंगे अभ्यर्थी : उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक परीक्षा (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के करीब 1550 पदों के लिए लिखित परीक्षा का उत्तर परीक्षा के दो से तीन दिनों के अंदर चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिससे अभ्यर्थी अपनी उत्तरशीट से मिलान कर सकें। यह जानकारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा. आरपी वर्मा ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लिखित परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट में तीन-तीन कार्बन की प्रतियां लगेंगी। इसमें से एक प्रति शासन को, दूसरी चयन बोर्ड के पास और तीसरी अभ्यर्थियों के पास रहेगी। जिससे कि चयन बोर्ड से जारी उत्तर से वह मिलान कर सकें। उन्होंने कहा कि अगर किसी अभ्यर्थी को लगे कि उसके रिजल्ट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी है तो वह चयन बोर्ड स्थित कार्यालय से संपर्क कर उन खामियों को दूर करवा सकता है(राष्ट्रीय सहारा,इलाहाबाद,14.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।