मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2011

ग्रेटर नोएडाःगलगोटियाज कॉलेज में 80 फीसद छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

नॉलेज पार्क स्थित गलगोटियाज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी में आयोजित 2011- 12 कैम्पस प्लेसमेंट में 80 फीसद से ज्यादा छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। अब तक कुल 562 छात्रों को बेहतर पैकेज पर नौकरी मिल चुकी है। इस वर्ष नवम्बर 11 तक तकरीबन 28 से ज्यादा कंपनियों ने कैम्पस प्लेसमेंट में हिस्सा लिया। इसमें प्रमुख रूप से इनफोसिस, निट टेक्नॉलोजी, टेक महिन्द्रा, एल एंड टी, जेके टायर शामिल हैं। चयनित छात्रों में में थॉटसवर्कस टेक्नॉलोजी द्वारा अधिकतम 5.86 लाख का वाषिर्क पैकेज दिया गया है। कैम्पस प्लेसमेंट के पहले ही दिन इनफोसिस ने 3.25 लाख रुपये के वाषिर्क पैकेज पर 301 छात्रों का चयन किया। इसके अलावा कंस्लटेंसी एंड मैनेजमेंट कंपनी एसेंचर ने 175 छात्रों का चयन किया। एक माह तक चले कैम्पस प्लेसमेंट प्रोग्राम में मैक सॉफ्टवेयर, बॉश लिमिटेड, विई टेलीकॉम, सोना कोया जैसी विदेशी कंपनियों ने भी छात्रों को रोजगार का सुनहरा अवसर दिया। गलगोटियाज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग 2008 से 2011 तक 100 फीसद प्लेसमेंट रहा था। संस्थान के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने कहा है कि किसी भी संस्थान की पूंजी उसके छात्र होते हैं और भविष्य में उनके छात्र जहां भी जाएंगे, अपनी प्रतिभा से नाम रोशन करेंगे। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि बेहतर शिक्षण पण्राली, बेहतर फैकल्टी व स्टॉफ, बेहतर रिजल्ट के लिहाज से संस्थान को वर्ष 2009 में यूपीटीयू द्वारा प्रतिष्ठित अकादमी एक्सीलेंस अवार्ड 2010 में केंद्र सरकार द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है(राष्ट्रीय सहारा,14.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।