मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 दिसंबर 2011

झारखंडःमैट्रिक परीक्षा की तैयारियां शुरू

जिला स्तर पर मैट्रिक परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सभी स्कूलों को विशेष कक्षाओं के आयोजन का निर्देश जारी किया गया है। अभिभावकों के सहयोग से इसका संचालन करने के निर्देश माध्यमिक स्कूल के प्रधानाध्यापकों को दिए गए हैं। स्कूलों को स्पष्ट कर दिया गया है कि खराब रिजल्ट के जिम्मेदार प्रधानाध्यापक व शिक्षक होंगे। सोमवार को बालकृष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में मैट्रिक परीक्षा का सेंटअप हो चुका है और फॉर्म भरने का कार्य चल रहा है। प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया गया कि 15 दिसंबर से सभी स्कूलों में विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जाए। परीक्षा कार्य को सही रूप से संचालित करने के लिए स्कूलों को बेंच-डेस्क की मरम्मत करा लेने का निर्देश दिया गया है(दैनिक जागरण,रांची,13.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।