मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2011

इग्नू : मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विविद्यालय (इग्नू) ने रविवार को अपने प्रबंध पाठ्यक्रमों में दाखिले की घोषणा कर दी। इग्नू जुलाई-2012 के अपने सेशन में दाखिले के लिए ओपनमैट परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को 31 दिसम्बर 2011 तक रजिस्र्टड या स्पीड पोस्ट से आवेदन करना होगा। विविद्यालय के सातप्रबंध पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए देशभर में ओपनमैट परीक्षा 12 फरवरी 2012 को आयोजित की जाएगी। इन पाठ्यक्रमों में एमबीए, डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन ऑपरेशन मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट आदि शामिल हैं। आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए योग्यता स्नातक में 50 फीसद व आरक्षित श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए 45 फीसद रखा गया है। जिन विद्यार्थियों ने कैट या मैट परीक्षा पास की है, उन्हें ओपनमैट में बैठने की जरूरत नहीं होगी। कट ऑफ विविद्यालय द्वारा तय कर दी जाएगी। 12वीं पास विद्यार्थी, जिनके पास छह साल तक का प्रबंधन, सुपरवाइजरी या अन्य पेशेगत अनुभव होगा, वे मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए प्रॉस्पेक्टस इग्नू मुख्यालय या क्षेत्रीय केन्द्रों से 550 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट इग्नू के पक्ष में देकर हासिल किया जा सकता है। जबकि 500 रुपये नकद देकर व्यक्तिगत तौर पर आवेदन पत्र केन्द्रों से हासिल किये जा सकते हैं। इग्नू की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर इसके साथ 550 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लगाकर रजिस्र्टड या स्पीड पोस्ट से रजिस्ट्रार (एसईडी) इग्नू को भेज सकते हैं। डाक द्वारा आवेदन पत्र मंगाने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर 2011 रखी गई है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,12.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।