मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 दिसंबर 2011

कोलकाताःबढेंगी मैरिन विवि की सुविधाएं

भारतीय समुद्रीय विश्वविद्यालय (आईएमयू), कोलकाता परिसर की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। यह बातें केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री मुकुल राय ने कहीं। रविवार को भारतीय समुद्रीय विश्वविद्यालय कोलकाता परिसर में 57 वें दीक्षांत एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर इस विश्वविद्यालय से पास होने वाले 139 कैडेट्स को बैचलर आफ मैरिन इंजीनियरिंग से सम्मानित किया गया। साथ ही अपना बेहतर प्रदर्शन देने वाले कैडेट्स को अवार्ड भी दिए गए। उन्होंने कहा कि आई एम यू भारत का सबसे प्राचीन संस्थान है। वाम शासनकाल में इसकी उन्नति की ओर ध्यान नहीं दिया गया था। यहां की सुविधाओं में विकास करने की आवश्यकता है। ताकि आने वाले दिनों में भी इसकी गरीमा बनी रहे। उन्होंने कहा कि यहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। और यही कारण है कि इस संस्थान से पास होने वाले कैडेट्स आगे चल कर अपना बेहतर प्रदर्शन भी देते हैं। अत: इस संस्थान की और उन्नति करने की जरुरत है। ताकि आने वाले दिनों में इसका और भी बेहतर प्रदर्शन हो सके। इसकी सुविधाओं में उन्नति के लिए मंत्रालय के पास प्रस्ताव भी रखा गया है। मौके पर उपस्थित मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि समुद्री इंजीनियर का देश के वाणिज्य एवं व्यापार जगत के विकास में अहम योगदान है। इस मौके पर मुकुल राय द्वारा ओबीसी हास्टल एवं प्रशासनिक ब्लाक का शिलान्यास एवं शिप मैन्यूवेरिंग सिमूलेटर का उद्घाटन भी किया गया(दैनिक जागरण,कोलकाता,5.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।