मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 दिसंबर 2011

यूपीःशिक्षक बहाली में बीटीसी धारकों को भी मौक़ा

बेसिक शिक्षा निदेशालय ने विज्ञापन में की गई गलती को दूर करते हुए बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी डिग्री धारकों को भी शिक्षक भर्ती में शामिल करने का निर्णय लिया है। बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश चन्द्र कनौजिया का कहना है कि बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी धारक जो अभ्यर्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में भी शामिल हुए हैं, उन्हें शिक्षक भर्ती में शामिल किया जा रहा है। इस निर्णय से बीटीसी डिग्री धारकों के मायूस चेहरे खिल उठे हैं। उल्लेखनीय है दो दिन पहले बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से 72,800 शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया। इसमें लिखा गया कि शिक्षक भर्ती में बीए, बी.एससी या बी.कॉम के साथ बीएड व टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इस विज्ञापन के बाद बीटीसी डिग्री धारक को झटका लग गया। मामला शासन पहुंचा तो इस पर मंथन शुरू हुआ। गुरुवार को निर्णय लिया गया है कि वर्ष 2007 और 2008 के विशिष्ट बीटीसी और 2004 के बीटीसी के शेष अभ्यर्थी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते इन्होंने टीईटी पास की हो(दैनिक जागरण,लखनऊ,2.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।