मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 दिसंबर 2011

चंडीगढ़ के कॉन्वेंट स्कूलों में आज से मिलेंगे रजिस्ट्रेशन फॉर्म

शहर के चार कॉन्वेंट स्कूलों (सेंट जॉन्स, सेक्रेड हार्ट, कार्मल कॉन्वेंट और सेंट एनीज) में एलकेजी और यूकेजी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म मंगलवार को मिलने शुरू हो जाएंगे। पेरेंट्स बच्चे की उम्र के मुताबिक चारों स्कूलों में 15 दिसंबर तक दोपहर 2.45 से शाम 4.30 बजे तक 100 रुपये में फॉर्म ले सकते हैं। वहीं 14 से 19 दिसंबर तक 2.45 से 4.30 बजे तक फॉर्म जमा करवाए जा सकते हैं।

9-10 जनवरी को होगा ड्रॉ

तीन स्कूलों (सेंट जॉन्स, कार्मल कॉन्वेंट और सेक्रेड हार्ट) में 9 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे पेरेंट्स की मौजूदगी में ड्रॉ निकाला जाएगा। ड्रॉ की सूची 10 जनवरी को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी। उधर सेंट एनीज में 10 जनवरी को ड्रॉ होगा। 11 को नोटिस बोर्ड पर सूची लगाई जाएगी। चारों स्कूलों में 10 स्टूडेंट्स की वेटिंग लिस्ट भी लगाई जाएगी।


कोटे के लिए जरूरी दस्तावेज 

पेरेंट्स वीकर सेक्शन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। चारों स्कूलों में 25 प्रतिशत कोटे की सीटें रिजर्व रखी गई हैं। वीकर सेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म निशुल्क मिलेगा। वीकर सेक्शन में एडमिशन लेने के लिए पेरेंट्स को जन्म प्रमाण-पत्र, एसडीएम द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण-पत्र, रेजिडेंट प्रूफ, वोटरकार्ड, राशनकार्ड अनिवार्य है।

एज क्राइटेरिया

जन्म -स्कूल -क्लास
1 अप्रैल 2007 से सेंट एनीज, सेक्रेड हार्ट एलकेजी
31 मार्च 2008 के बीच और कार्मल कॉन्वेंट
1 अप्रैल 2006 से सेंट जॉन्स स्कूल यूकेजी
31 मार्च 2007 के बीच(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,13.12.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।