मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2011

देहरादूनःडीएवी (पीजी) कालेज में लॉ की सीटों को भरने में छूट रहे पसीने

डीएवी (पीजी) कालेज में एलएलबी प्रथम वर्ष की एडमिशन प्रक्रिया एक माह बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। एडमिशन प्रक्रिया विलम्ब से शुरू होने के कारण अब सीटों को भरने में कालेज प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। चार मेरिट सूची जारी करने के बावजूद अब भी करीब 22 सीटें रिक्त हैं। डीएवी पीजी कालेज में एलएलबी प्रथम वर्ष की कुल 320 सीटों पर एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के आधार पर पहली मेरिट सूची 15 नवम्बर को जारी हुई थी। इसके बाद से अब तक तीन-चार प्रतीक्षा सूची जारी हो चुकी हैं लेकिन सीटें अब तक नहीं भर सकी हैं। सामान्य वर्ग की 15 व अनुसूचित जाति वर्ग की करीब सात सीटें अभी रिक्त हैं। सामान्य वर्ग की सीटों को भरने के लिए लॉ विभाग ने सामान्य वर्ग की पांचवीं प्रतीक्षा मेरिट सूची जारी कर दी है। इस सूची में 15 सीटों के सापेक्ष 31 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। इन विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए 14 व 15 दिसम्बर को रिपोर्ट करने का समय दिया गया है। विभागाध्यक्ष प्रो. मौ. रफा ने बताया कि रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर चयनित 15 लोगों की सूची 16 दिसम्बर को प्रकाशित कर दी जाएगी। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को 17 दिसम्बर को एडमिशन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के जिन अभ्यर्थियों का नाम पूर्व में जारी मेरिट सूची आ चुका है लेकिन कतिपय कारणों से एडमिशन नहीं ले पाये थे, उन्हें एडमिशन के लिए एक और मौका दिया जा रहा है। उक्त अभ्यर्थी अनुसूचित जाति वर्ग की रिक्त सात सीटों के लिए 14 व 15 दिसम्बर को रिपोर्ट कर सकते हैं। वरीयता के आधार पर सात अभ्यर्थियों का चयन करके 16 दिसम्बर तक सूची जारी कर दी जाएगी, जबकि 17 दिसम्बर को एडमिशन दिया जाएगा। डीएवी पीजी कालेज में एलएलबी प्रथम वर्ष की सीटों को भरने के लिए 14 अगस्त को प्रवेश परीक्षा हुई थी, लेकिन कतिपय विवादों के कारण प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं हो सका था। बाद में कथित विवाद की दो कमेटियों द्वारा जांच की गई जिसके बाद प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। एडमिशन प्रक्रिया में विलम्ब होने के कारण ही अधिकांश अभ्यर्थियों ने किसी अन्य पाठय़क्रम में एडमिशन ले लिया था। इसके चलते सीटों को भरने के लिए कालेज प्रशासन को एक के बाद एक मेरिट सूची जारी करनी पड़ रही है(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,14.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।