मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2011

यूपी बोर्ड : आज घोषित होगा हाई स्कूल-इण्टर का परीक्षा कार्यक्रम

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम इलाहाबाद स्थित बोर्ड मुख्यालय में बुधवार को शाम चार बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार परीक्षा कार्यक्रम करीब 20 दिन पहले घोषित किया जा रहा है। इसकी तैयारियां बोर्ड मुख्यालय एवं चारो क्षेत्रीय कार्यालयों इलाहाबाद, वाराणसी, मेरठ और बरेली में पूरी हो गयी है। 15 जनवरी से इण्टरमीडिएट के छात्र- छात्राओं का प्रैक्टिकल भी शुरू हो जाएगा। बोर्ड ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा के लिए केन्द्रों के निर्धारण का काम लगभग पूरा कर लिया है। 9500 परीक्षा केन्द्र बनाये जा रहे है। इसमें सबसे ज्यादा इलाहाबाद, आगरा, कानपुर नगर और देहात, मुरादाबाद, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, बरेली, झांसी, फैजाबाद, आजमगढ़, वाराणसी सहित अन्य मण्डल मुख्यालय के जिलों में परीक्षा केन्द्र हैं। यूपी बोर्ड की स्थापना वर्ष 1921 में हुई थी। मात्र कुछ परीक्षार्थियों की संख्या वाला यूपी बोर्ड देखते ही देखते एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था बन गया। हाई स्कू ल में वर्ष 2011 में 3659180 और इण्टरमीडिएट में वर्ष 2011 में 2063015 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जबकि वर्ष 2008 में हाईस्कूल में कुछ परीक्षार्थियों की कमी हुई। लेकिन वर्ष 2009 में तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हाईस्कूल में बढ़े। वर्ष 2010 में इण्टर में 1536949 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जबकि वर्ष 2011 में करीब पांच लाख परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ गयी जो 2063949 हो गयी थी(राष्ट्रीय सहारा,इलाहाबाद,14.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।