मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2011

राजीव गांधी प्राद्योगिकी विश्र्वविद्यालयःजनवरी में होगी पीएचडी परीक्षा

राजीव गांधी प्राद्योगिकी विश्र्वविद्यालय से पीएचडी करने करीब ढाई सौ आवेदकों ने आवेदन किया हैं। इनकी चयन परीक्षा जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी। वहीं 2011 में परीक्षा देने वाले आवेदक एक जनवरी से अपने कोर्स वर्क पर कार्य शुरू कर सकेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की 2009 की नई गाइड लाइन के तहत आरजीपीवी पीएचडी करा रहा है। इसके चलते वर्तमान सत्र में पीएचडी करने करीब 241 आवेदकों ने चयन परीक्षा में शामिल होने आवेदन किया है। आरजीपीवी इनकी परीक्षा जनवरी के दूसरे सप्ताह में लेगा। वहीं पिछले साल हुई परीक्षा में 200 से ज्यादा आवेदक शामिल हुए थे, जिनमें महज 100 आवेदक कोर्स वर्क तक पहुंच पाए हैं। एक साल तक चलने वाला यह कोर्स वर्क एक जनवरी से शुरू होगा। इसमें आवेदक के गाइडछात्रों की तैयारियां कराएंगे, जिसके आधार पर हर छह माह में दो टेस्ट लिए जाएंगे। इसमें उन्हें अंक भी दिए जाएंगे, जिन्हें रिसर्च डिग्री समिति आरडीसी में रखा जाएगा। इसके बाद वह पीएचडी के लिए पंजीकृत होंगे(दैनिक जागरण,भोपाल,12.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।