मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 दिसंबर 2011

यूपीःविद्यालयों की नई स्थानांतरण नीति बदलने की मांग

परिषदीय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों का गुस्सा सोमवार को सातवें आसमान पर पहुंच गया। नई स्थानांतरण नीति समेत 13 सूत्री मांगों को लेकर झूलेलाल पार्क में जुटे प्रदेश भर के शिक्षकों ने सरकार पर शिक्षकों के साथ दोहरा व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए धरना दिया। शिक्षकों के समर्थन में धरना स्थल पर आए प्रश्न एवं संदर्भ समिति के सभापति देवेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए उनकी सचिव से वार्ता कराने का भरोसा दिलाया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी के आने पर सुबह से ही शिक्षकों का झूलेलाल पार्क में आना शुरू हो गया था। सुबह ठंड के बावजूद दोपहर बाद तक शिक्षकों के आने का क्रम बेरोकटोक जारी रहा। अध्यक्ष ने कहा कि नई स्थानांतरण नीति के तहत गृह जनपद वाले शिक्षकों के बजाए बाहरी शिक्षकों को प्राथमिकता देना शिक्षकों के साथ धोखा है। ऐसे में तो शिक्षक कभी गृह जनपद में आ ही नहीं पाएंगे। शिक्षक एकता जिंदाबाद के नारों के बीच शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने पुरानी पेंशन नीति की वकालत करते हुए फंड की कटौती शुरू करने समेत 13 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया। एसोसिएशन की ओर से जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया(दैनिक जागरण,लखनऊ,13.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।