मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 दिसंबर 2011

दिल्लीःस्कूल प्वाइंट सिस्टम से ही करेंगे एडमिशन

नर्सरी दाखिले की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जाती आ रही है वैसे-वैसे राजधानी के लाखों अभिभावकों की दिल की धड़कनें भी बढ़ती जा रही है। क्योंकि हर साल प्वाइंट सिस्टम में रखे गए दूरी का नंबर दाखिला में बड़ी भूमिका अदा करता है। उन अभिभावकों के लिए बड़ी दिक्कत होगी जिनके घर के नजदीक कोई अच्छा स्कूल नहीं होगा। दूरी की श्रेणी में स्कूल सौ प्वाइंट के नंबर में से 20 से 40 नंबर रखे जाते हैं। नर्सरी दाखिले में एक बात तो स्कूलों में अभी से तय हो चुकी है कि नर्सरी दाखिला प्वाइंट सिस्टम से होगा और उसमें भी दूरी दाखिले का मुख्य आधार बना रहेगा। सभी स्कूल 100 प्वाइंट में से 20 से 40 नंबर अकेले दूरी का रखते हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.सी. जैन का कहना है दूरी मुख्य आधार रहेगा। अगर कोई डीपीएस, मथुरा रोड के आसपास रहता है तो दाखिले का ज्यादा हक आसपास रहने वाले होगा। माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा का कहना है कि दूरी के झूठ को उजागर करने के लिए वे हर साल मकान का सबूत मांगते हैं जिसमें बिजली, पानी बिल व अन्य सरकारी दस्तावेज भी शामिल होते हैं। फेडरेशन आफ पब्लिक के स्कूल के चेयरमैन आर.पी. मलिक का कहना है कि दूरी का तो हर हाल में ध्यान रखना होगा क्योंकि बच्चा जितना नजदीक से आएगा उतना वह मानसिक तौर पर स्वस्थ बना रहेगा(दैनिक जागरण,दिल्ली,13.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।