मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 दिसंबर 2011

प्रबंधन संस्थानों में दाखिले को एकल प्रवेश परीक्षा फरवरी में

देश के प्रबंधन शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अगले साल फरवरी में पहली बार एक ही प्रवेश परीक्षा की नई इबारत लिखी जाएगी। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त लगभग चार हजार प्रबंधन शिक्षण संस्थानों के अगले सत्र (2012-13) के लिए दाखिले अब इसी प्रवेश परीक्षा से होंगे। देश के पांच दर्जन शहरों में नौ दिन तक दो पालियों में चलने वाली राष्ट्रीय स्तर की यह प्रवेश परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होगी। गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान किया गया है। विभिन्न राज्यों के प्रबंधन शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा से छात्रों को निजात देने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) अगले साल 20 से 28 फरवरी तक एक ही प्रवेश परीक्षा कराने जा रहा है। यह परीक्षा इलाहाबाद, अमृतसर, देहरादून, दिल्ली, गाजियाबाद, जम्मू, कानपुर, नोएडा, पटना, पुणे, बरेली, चंडीगढ़, भोपाल, गुड़गांव, ग्वालियर, हरिद्वार, हिसार, इंदौर, कोलकाता, लुधियाना, लखनऊ, रांची समेत देश के 61 शहरों (स्थानों) पर होगी। जबकि, प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आगामी नौ दिसंबर, 2011 से शुरू होकर अगले साल नौ जनवरी तक चलेगा। आवेदक 30 जनवरी तक हॉल टिकट का प्रिंट ले सकेंगे। उसी के आधार पर उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। 11 मार्च से 11 अप्रैल के बीच प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में चार अलग-अलग विषयों पर आधारित प्रश्न पत्र होंगे। हर प्रश्न पत्र सौ नंबर का होगा, जबकि हर प्रश्न पत्र में 25 सवाल होंगे। हर गलत जवाब के लिए एक नंबर कटेगा। राज्यों के प्रबंधन शिक्षण संस्थानों में दाखिले के इसी प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे। यह प्रावधान छात्रों की समस्याओं को देखते हुए उठाया गया है। इससे प्रतियोगी छात्र को अतिरिक्त परेशानी नहीं होगी(दैनिक जागरण,दिल्ली,6.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।