मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2011

यूपीःमदरसों को विवि से संबद्ध करने का प्रस्ताव

कांशीराम उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय ने शासन से गुजारिश की है कि प्रदेश में उर्दू, अरबी व फारसी में डिग्री या उससे उच्च स्तर की तालीम देने वाले सभी मदरसों को उससे संबद्ध किया जाए। शासन से यह भी अनुरोध किया गया है कि मदरसों को विश्वविद्यालय से संबद्ध करने के लिए विश्वविद्यालय के अधिनियम में वांछित संशोधन कर दिया जाए। मदरसों को संबद्ध करने के लिए अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति अनीस अंसारी ने शासन को भेजा है। अरबी व फारसी की तालीम देने वाले मदरसों के शिक्षकों के संगठन की ओर से भी यह मांग की गई थी। इस संबंध में मदरसा शिक्षकों के संघ के प्रतिनिधियों की कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी से वार्ता भी हुई थी(दैनिक जागरण,लखनऊ,12.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।