मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2011

यूपीःराज्य कर्मचारी आर-पार की लड़ाई को तैयार

उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कु मार पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को कर्मचारियों की बैठक जवाहर भवन स्थित महासंघ कार्यालय में हुई। बैठक में 24 सूत्री मांगों का अभी तक निराकरण सरकार द्वारा न किये जाने पर कर्मचारियों ने गहरा रोष व्यक्त किया और निर्णय लिया कि 16 दिसम्बर को होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में महासंघ कर्मचारियों के आंदोलन की घोषणा कर देगा। महासंघ अध्यक्ष सतीश पाण्डेय व महामंत्री रामराज दुबे ने कहा कि चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर लगे प्रतिबन्ध को हटाने, कनिष्ठ लिपिक को ग्रेड वेतन 2400, वरिष्ठ सहायक का ग्रेड वेतन 4200, कार्यालय अधीक्षक/ प्रशासनिक अधिकारी का ग्रेड वेतन 4800 तथा वरिष्ठ अधिकारी का ग्रेड वेतन 5400 रुपये किये जाने तथा वर्ष 1991 के बाद के दैनिक वेतन वर्कचार्ज कर्मचारियों को विनियमित किये जाने समेत 24 सूत्री मांगों को लेकर 29 नवम्बर को प्रदेश व्यापी आंदोलन किया गया था। इसके बाद भी सरकार की उदासीनता से क्षुब्ध होकर महासंघ ने आरपार के संघर्ष का मन बना लिया है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,14.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।