मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2011

बरकतउल्ला विविःएमफिल एडमिशन के लिए देना होगा एंट्रेंस टेस्ट

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में एमफिल के लिए भी अब एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को बीयू के विभाग प्रमुखों की बैठक में यूजीसी के इस नियम को मंजूरी दे दी गई।

बीयू की कुलपति निशा दुबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीएचडी की तरह एमफिल के लिए भी एंट्रेंस टेस्ट लेने का निर्णय लिया गया। एमफिल में प्रवेश भी केंद्रीयकृत प्रवेश कमेटी देगी।


कमेटी के सचिव बीयू रजिस्ट्रार होंगे, जबकि अन्य सदस्यों की नियुक्ति कुलपति करेंगी। एक गाइड अधिकतम पांच छात्रों को एमफिल करा सकेंगे। अब तक कोई सीमा निर्धारित नहीं थी। 

एंट्रेंस के लिए सौ नंबर के सौ सवाल सहित अन्य नियम भी पीएचडी की तरह ही होंगे। 2009 से अब तक एमफिल करने वाले छात्रों की उपाधि पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हो सका है(दैनिक भास्कर,भोपाल,14.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।