मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 दिसंबर 2011

कोलकाता विविःछात्र देख सकेंगे उत्तरपुस्तिका

अब कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे और घर भी ले जा सकेंगे। विश्वविद्यालय ने इस साल से यह पद्धति शुरू करने का फैसला किया है। सूचना के अधिकार कानून के तहत छात्रों को उत्तर पुस्तिका दिखाने का सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए विश्वविद्यालय ने यह घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने अपने फैसले में कहा है कि आवेदन करके कोई भी परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका घर भी ले जा सकेंगे। कोई भी छात्र 500 रुपये देकर आवेदन कर सकते हैं। कुलपति धु्रवज्योति चट्टोपाध्याय ने बताया कि यह अवसर सबसे पहले बीए व बीएससी पार्ट वन के छात्रों को मिलेगा, जिनका परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। वहीं करीब 4,300 छात्रों को उत्तर पुस्तिका देख पाने की खुशखबरी भले ही मिली हो, लेकिन आज मार्कशीट नहीं मिल सका। इनमें से तीन हजार नौ सौ परीक्षार्थियों का अनिवार्य भाषा विषय में मिले अंक कालेजों ने सीयू में जमा नहीं किए हैं। इस बार भी कालेजों को प्रथम भाषा विषय परीक्षा लेने एवं उत्तर पत्र मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गई थी। विश्वविद्यालय घटना के लिए कालेजों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहा है। उप कुलपति ने बताया कि कालेजों से भाषा विषय का अंक मिलने के बाद ही छात्रों को उनका रिजल्ट दिया जाएगा। सीयू के नए फैसले के मुताबिक कालेजों में ली जाने वाली पर्यावरण विज्ञान, भाषा विषय व प्रैक्टिकल परीक्षा की उत्तरपुस्तिका छात्रों को उपलब्ध नहीं कराई जा सकेगी। स्नातक के साथ स्नातकोत्तर की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका भी देखने को मिलेगी। हर विषय के लिए 500 रुपये देने होंगे। जरूरत पड़ने पर कुलपति फीस भी माफ कर सकते हैं। उत्तरपुस्तिका दिखाने के लिए पार्ट वन के छात्र-छात्राओं को अपने स्कूल के माध्यम से चार जनवरी के अंदर आवेदन करना होगा। आवेदन के सर्वाधिक साठ दिनों के अंदर उत्तरपुस्तिका दिखाई जाएगी। विश्वविद्यालय के अधीन 161 कालेज के सिर्फ पार्ट वन स्नातक व स्नातकोत्तर के करीब चार छात्र-छात्राओं को इसका मौका मिलेगा(दैनिक जागरण,कोलकाता,13.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।