मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2011

हरियाणाःपंचायत सदस्यों का मानदेय बढ़ा

प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों का मानदेय बढ़ा दिया है। सफाई कर्मचारियों का मासिक पारिश्रमिक 4348 रुपये से बढ़ाकर 4848 रुपये कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी पहली नवंबर 2011 से लागू होगी। विकास एवं पंचायत विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को क्रमश: 6000 रुपये और 4500 रुपये के बजाए अब क्रमश: 7500 रुपये और 6000 रुपये का मासिक मानदेय मिलेगा। पंचायत समिति के अध्यक्ष को 4500 रुपये के बजाए 6000 रुपये मिलेंगे तथा जिला परिषद के सदस्यों क ो 2000 रुपये के स्थान पर 2500 रुपये मिलेंगे। पंचायत समिति के उपाध्यक्ष का मासिक मानदेय 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया है तथा पंचायत समिति के सदस्य का मानदेय 1000 रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये किया गया है। ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों का मासिक मानदेय क्रमश: 1500 रुपये और 400 रुपये के बजाए अब क्रमश: 2000 रुपये और 600 रुपये मिलेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा ग्रामीण विकास निधि को छोड़कर सभी योजनाओं के तहत करवाए जाने वाले कार्याे के लिए प्रशासनिक स्वीकृति ग्राम पंचायतों द्वारा दी जाएगी। पंचायत समितियों और जिला परिषदों द्वारा स्वयं या आवंटित कोष से करवाए जाने वाले कार्यो के लिए प्रशासनिक स्वीकृति उन्हीं द्वारा दी जाएगी। 10 लाख रुपये तक के विकास कार्य ग्राम पंचायत स्वयं करा सकती है या अपनी इच्छा से पंचायती राज अभियांत्रिकी शाखा को सौंप सकती है। 10 लाख रुपये से अधिक के कार्यों के लिए ग्राम पंचायत पंचायती राज अभियांत्रिकी शाखा के माध्यम से करवाएगी, जिसे विभागीय तौर पर या निविदा प्रणाली पर आधारित अनुबंधित एजेंसी के माध्यम से कराएगी(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,12.12.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।