मोहल्ला तोपखाना बाजार जालंधर कैंट धर्मशाला में ऑल इंडिया वाल्मीकि मजहबी सिख क्रिश्चियन वामसेम पंजाब की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान यूथ विंग राजन घई ने की। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को देश भगत यादगार हाल में 12.5 फीसदी आरक्षण बचाओ चेतना रैली निकाली जाएगी।
उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने दलित समाज के हकों को हड़पने की कोशिश की तो पंजाब में हालात बिगड़ जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी। इस मीटिंग में जिला महासचिव अनिल हंस, अशोक गिल, संस्थापक पुरुषोत्तम चड्ढा, डा. कमल थापर, जोगिंदर हंस, गोल्डी थापर, अशोक सहोता, विपन संगर, प्रदीप हंस, सूरज मट्टू, सुखदेव राज, प्रेम मान, तरसेम भट्टी, सोमदत्त, सन्नी पहलवान व मदन लाल बत्रा मौजूद थे(दैनिक भास्कर,जालंधर,25.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।