राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12 वीं के परीक्षा रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग के मुताबिक वेबसाइट पर परीक्षार्थी और उसके पिता का नाम फीड करते ही उसका रोल नंबर प्रदर्शित होगा।
स्कूल का नाम फीड करने पर संबंधित स्कूल के सारे विद्यार्थियों के नाम और रोल नंबर दिखेंगे। इससे स्कूल प्रबंधन को सभी विद्यार्थियों की सूची लोड करने में भी सुविधा होगी। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.nic.in पर रोल नंबर देख सकेंगे। परीक्षार्थी और उनके माता-पिता के नाम तथा विषयों में कोई त्रुटि नजर आने पर नियमित विद्यार्थी संस्था प्रधान तथा प्राइवेट विद्यार्थी आवेदन जमा करने वाले सेंटर के माध्यम से बोर्ड को सूचित करें। प्राइवेट परीक्षार्थी त्रुटि सुधार के लिए सीधे बोर्ड को भी सूचना दे सकते हैं।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी अधिक: बोर्ड की 12 वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थी अधिक प्रविष्ट होंगे। बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक 12वीं कक्षा में कुल 7 लाख 29 हजार 339 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। इनमें से 6 लाख 90 हजार 180 नियमित और 39 हजार 159 परीक्षार्थी प्राइवेट हैं। एससी, एसटी और ओबीसी के परीक्षार्थी 5 लाख 65 हजार 982 तथा सामान्य परीक्षार्थी 1 लाख 63 हजार 357 हैं। नियमित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।