मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जनवरी 2011

यूपी बोर्ड के स्कूलों में शिक्षा स्तर सुधारने की तैयारी

यूपी बोर्ड के स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सोमवार से शैक्षिक पखवाड़ा शुरू किया गया है। पखवाड़े में शिक्षा विभाग की ओर से गठित टीमें सभी तहसीलों में जाकर स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगी और जो खामियां मिलेगी उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। डिपार्टमेंट ने चार टीमें बनाई हैं जो मंगलवार से निरीक्षण करना शुरू करेगी।
यूपी बोर्ड स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर विकसित करने के लिए शासन स्तर से इसकी शुरुआत परीक्षा प्रणाली में बदलाव लाकर की गई। 17 मार्च से शुरू होने वाले बोर्ड एग्जाम को ध्यान में रख कर यह बदलाव किया गया है। इसमें स्टूडेंट्स को एक सब्जेक्ट का एक ही पेपर देना होगा। सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक महेश चंद ने बताया कि पखवाड़े के दौरान गठित टीमें तहसील के हिसाब से स्कूलों का निरीक्षण करेंगी। इसमें छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति, कितनी पढ़ाई हुई, छात्र कितना समझ पाए हैं, शैक्षिक पंचांग का पालन किया जा रहा है या नहीं आदि की जांच की जाएगी। इसके अलावा छात्रांे को जहां कठिनाई हो रही है, उसके बारे में पूछा जाएगा। इसका हल उसी वक्त कर दिया जाएगा। बोर्ड एग्जाम को लक्ष्य बनाकर अभियान में तेजी लाई जाएगी(नवभारत टाइम्स,गाजियाबाद,25.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।