पहले से रजिस्टर्ड बेरोजगारों के लिए भी 28 फरवरी तक रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी हो गया है। अगर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया तो रोजगार कार्यालय से नाम काट दिया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए मेवात की जिला रोजगार अधिकारी सुमन गहलोत ने बताया कि रोजगार विभाग हरियाणा ने अपनी सभी गतिविधियों को कंप्यूटराइज कर दिया है। अब सभी प्रकार की सेवाएं विभाग की वेब साइट www.hrex.org पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। रोजगार के इच्छुक व्यक्ति इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पोर्टल पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। पंजीकरण के बाद आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर की प्रति निकाल कर अपने दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों के साथ स्थानीय रोजगार कार्यालय में देनी होगी(नवभारत टाइम्स,गुड़गांव,25.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।