मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जनवरी 2011

पंजाब बोर्ड सरकारी स्कूलों के बराबर ले परीक्षा फीसःएसोसिएशन

बोर्ड को मान्यता प्राप्त स्कूलों की परीक्षा फीस सरकारी स्कूलों के बराबर ही लेनी चाहिए। यह बात एसोसिएशन ऑफ पीएसईबी एफीलिऐटेड स्कूल्स पंजाब की जनरल बाडी बैठक के दौरान कही। सुभाष नगर के हर्ष विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में रविवार को प्रधान राजिंदर शर्मा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में ईएसआई, समेस्टर सिस्टम, ईपीएफ, ट्रांसपोर्ट और हाउस टैक्स व सीवरेज-पानी आदि के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
प्रधान शर्मा ने कहा कि बोर्ड को समेस्टर परीक्षा परिणाम एक महीने के अंदर घोषित कर देना चाहिए, ताकि वह विद्यार्थियों को अगले सेशन में दाखिला दें सके। साथ ही मान्यता प्राप्त स्कूलों के पानी और सीवरेज के चार्जेज घरेलू कीमतों के अनुसार लें। वाइस प्रधान आरआई सेवक ने कहा कि आरटीई एक्ट के अधीन सरकार को 31 मार्च, 2011 से पहले मान्यता प्राप्त स्कूलों को नेबरहुड एरिया स्पष्ट किया जाए और सरकार को इसी एक्ट के अधीन 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में निशुल्क दाखिला देना चाहिए(दैनिक जागरण,लुधियाना,24.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।