डीयू रिजल्ट में लेटलतीफी का दाग इस बार सेमेस्टर परीक्षा के साथ धोने जा रहा है। प्रशासन ने पिछले सप्ताह खत्म हुई परीक्षा का रिजल्ट ३१ जनवरी तक लाने की तैयारी कर ली है। छात्रों को अपना परफार्मेंस जानने के लिए बस एक सप्ताह का इंतजार करना होगा।
विवि में इस साल स्नातक पर साइंस के कोर्सेज में सेमेस्टर लागू किया है। इस सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के लिए परीक्षा परिणाम पर नए कुलपति प्रो दिनेश सिंह ने विशेष ध्यान दिया है। बताया जाता है कि उन्होंने रिजल्ट निकालने में देरी न हो इसके लिए १४ जनवरी को परीक्षा खत्म होने के बाद ही इस पर नजर रखनी शुरू कर दी। कॉपी जांचने के काम में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को लगाया गया। इस दिशा में तेजी से किए गये काम के कारण अब रिजल्ट लगभग तैयार है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ पेपर के रिजल्ट प्रशासन के पास आ गए हैं। परीक्षाा विभाग के डीन एचसी पोखरियाल ने बताया कि अन्य विषयों के रिजल्ट को तैयार करने का काम भी पूरा किया जा रहा है। अगले सप्ताह यानी ३१ जनवरी तक सेमेस्टर परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। छात्रों को इसके बाद दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई करने में ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। वे आगे की तैयारी में जुट जाएंगे। हालांकि कॉलेजों में दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। लेकिन छात्र पढ़ाई मन से पढ़ाई तभी करते हैं जब तक कि अपना पहला रिजल्ट न देख लें(अनुपम कुमार,नई दुनिया,दिल्ली,25.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।