मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जनवरी 2011

रांचीःनिफ्ट के छह छात्रों को नौ लाख का पैकेज

नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज (निफ्ट) के छात्रों के लिए 2011 काफी अच्छा सिद्ध हो रहा है। संस्थान के छह छात्रों को दुबई की ईटीसी ने 9.2 लाख सालाना का पैकेज ऑफर किया है। वहीं जमशेदपुर की टेल्कोन कंपनी ने दो छात्रों को 7.2 लाख का पैकेज दिया, जबकि जेपी ग्रुप ने दस छात्रों को 7.2 लाख रुपये का ऑफर दिया है। मंगलवार को आदित्य बिड़ला ग्रुप की पुने स्थित इंडियंस स्मेलटिंग ने 78 छात्रों को 4.2 लाख का पैकेज ऑफर किया। इस बार संस्थान में टाटा मोटर, हिंडाल्को, महिंद्रा, टीवीएस सहित कई अन्य कंपनियां भी आई।

ईटीसी द्वारा चयनित छात्र
1. रत्‍‌नेश ठाकुर
2. अमरेश दुबे
3. शशांक
4. अजय त्रिपाठी

5. अभिषेक सिंह
6. शिवम गोयल

टेल्कोन द्वारा चयनित छात्र
1. धृतिमान डेका
2. हिमांशु

उच्चतम पैकेज में पचास प्रतिशत की वृद्धि
गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष उच्चतम पैकेज में पचास प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गत वर्ष तीन छात्रों को साढ़े छह लाख के आफर मिले थे जबकि इस वर्ष छह छात्रों को 9.2 लाख का पैकेज मिला है। वहीं औसत पैकेज में भी तीस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गत वर्ष यह 3.5 लाख था जो इस वर्ष 4.2 लाख हो गया है। छात्रों को इस वर्ष अब तक 154 प्रतिशत प्लेसमेंट का आफर मिल चुका है जबकि कई और संस्थान अभी आने वाले हैं(दैनिक जागरण संवाददाता,रांची,25.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।