मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जनवरी 2011

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालयःअब कहां जायें हजारों छात्र.. ?

छत्रपति शाहूजी महाराज विवि ने बैक पेपर परीक्षा परिणाम घोषित तो कर दिया परंतु स्नातक तृतीय वर्ष में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के सामने समस्या है कि वे अब कहां जायें? उनका एक साल खराब हो गया।
बैक पेपर परीक्षा में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लगभग 44 हजार परीक्षार्थी थे। इनमें से स्नातक तृतीय वर्ष के लगभग नौ हजार परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अब यह उत्तीर्ण छात्र अगले सत्र में ही प्रवेश पा सकेंगे। यह स्थिति बैक पेपर परीक्षा के रिकार्ड में देरी होने के कारण बनी है। संस्थागत व व्यक्तिगत बैक पेपर परीक्षा एक साथ कराने से देरी तो हुई ही परिणाम देने में भी लगभग डेढ़ महीने लग गया। इस बार पूरा परिणाम 24 जनवरी को घोषित हो सका जबकि पहले अगस्त-सितंबर में आ जाता था। बीए, बीकॉम व बीएससी तृतीय वर्ष के बड़ी संख्या में छात्र परेशान हैं कि वे अब क्या करें?
कुलसचिव महेशचंद्र कहते हैं कि उनकी जानकारी में स्नातक तृतीय वर्ष के बैकपेपर छात्र कभी परास्नातक में प्रवेश नहीं ले पाये हैं। उनको व्यक्तिगत परीक्षा के फार्म भरवाये जायेंगे। बीएससी छात्रों की व्यक्तिगत परीक्षा नहीं होती परंतु यदि उन्होंने 55 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं तो संकाय परिवर्तन कर एमए का फार्म भर सकते हैं(दैनिक जागरण,कानपुर,25.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।