मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जनवरी 2011

हिमाचलःरिक्त पदों पर भर्ती की मांग

भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई ने प्रदेश सरकार से सभी विभागों एवं निगमों व बोर्डो में रिक्त पदों पर नई भर्ती करने की मांग की है। संघ के जिला संयोजक होशियार सिंह चंदेल ने बिलासपुर मे आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी विभागों, निगमों व बोडों में कर्मचारियों के भारी पद रिक्त चल रहे हैं, जिस कारण कार्यरत कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है, उन्होंने सरकार से रिक्त पदों पर शीघ्र नई भर्ती करने की मांग की है।
उन्होंने इस अवसर संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि कुछ स्वार्थी नेता संघ के प्रदेश नेतृत्व पर अंगुली उठा रहे हैं जो उचित नहीं है। उन्होंने स्वार्थी नेताओं को चेताते हुए कहा कि वे अपनी घटिया हरकतों से बाज आएं अन्यथा संघ उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय मजदूर संघ का अखिल भारतीय महाअधिवेशन 19 से 21 फरवरी तक महाराष्ट्र जलगांव में आयोजित हो रहा है जिसमें बिलासपुर से पांच पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि बीएमएस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक बिलासपुर में होगी जिसके लिए सभी समितियां गठित कर दी गई हैं। उन्होंने सरकार से सभी निजी औद्योगिक संस्थानों व कारखानों में काम करने वाले मजदूरों को एक पद पर काम करने वालों को बिना किसी भेदभाव के एक समान वेतन देने की मांग की है। चंदेल ने सरकार से आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड तथा पांडिचेरी की तर्ज पर वेतन देने, सिलाई कढ़ाई अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मिड डे मिल कर्मी तथा जलवाहकों को सरकारी कर्मी घोषित करने की मांग तथा उन्हें न्यूनतम वेतन देने की मांग की। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड में पेंशन ट्रस्ट गठित करने के निर्णय पर कड़ा विरोध जताया(दैनिक जागरण,बिलासपुर,24.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।