मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जनवरी 2011

झारखंडःमंत्री के समक्ष पारा शिक्षकों ने रखी समस्या

प्रदेश के पारा शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं रखी। पारा शिक्षकों ने कहा कि पूर्व की मांगों पर हुए समझौते को अब तक लागू नहीं किया जा सका है। पारा शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से पारा शिक्षकों के मानदेय में सितंबर 2010 से एक हजार रुपये की वृद्धि करने, नियमावली के गठन, प्राथमिक शिक्षकों की बहाली में 50 फीसदी आरक्षण देने, अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षित करने और हड़ताल अवधि में हुई दंडात्मक कार्रवाई को समाप्त करने की मांग की। झारखंड राज्य सहयोगी, शिक्षामित्र, पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि शिक्षा मंत्री से मिलकर एक बार फिर वार्ता के बिंदुओं को रखा गया है। मंत्री वैद्यनाथ राम ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ जो समझौता हुआ उसे लागू किया जाएगा। उप चुनाव के बाद इस मसले पर गंभीरता के साथ विचार होगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रवक्ता ऋषिकेश पाठक, अतुल कुमार सिंह, राजेश पाल तिवारी, नरोत्तम सिंह मुंडा, संतोष तिवारी आदि शामिल थे(दैनिक जागरण,रांची,25.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।