रैगिंग नियमों की अनदेखी करने पर डीसीआई ने प्रदेश के छह डेंटल कॉलेज के संचालकों को एडमिशन रोकने की चेतावनी दी है। उन्हें सप्ताहभर में रैगिंग नियमों के पालन व पूर्व में मिली शिकायतों का निराकरण कर जवाब भेजने को कहा है।
जिन कॉलेजों को चेतावनी मिली है उनमें मार्डन डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (इंदौर), श्री अरविंदों कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री (इंदौर), मानसरोवर डेंटल कॉलेज (भोपाल), भाभा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस (भोपाल), महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री एंड रिसर्च सेंटर (ग्वालियर), इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल एजुकेशन एंड एडवांस स्टडीज (ग्वालियर),गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च सेंटर (बुरहानपुर) शामिल है।
मध्यप्रदेश के छह डेंटल कॉलेज संचालकों को रैगिंग नियमों की अनदेखी करने और एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट न भेजने के कारण नोटिस दिया है। कॉलेज प्रमुखों को रिपोर्ट एक सप्ताह में जमा कराने को कहा है। रिपोर्ट जमा न होने तक इन कॉलेजों में एडमिशन प्रतिबंधित रहेंगे-डॉ.महेश वर्मा,अध्यक्ष,डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया(दैनिक भास्कर,भोपाल,25.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।