दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले का मेला आज से शुरू हो रहा है। विभिन्न कॉलेजों में दाखिले के लिए दो सप्ताह तक यानी ११ जून तक फार्म भरे जाएंगे। डेढ लाख छात्रों व अभिभावकों के बीच फार्मों की बिक्री के लिए प्रशासन ने १६ सेंटर बनाए हैं और करीब इतने ही कॉमन एडमिशन फार्म भी छपवाएं गए हैं। ये फार्म ५० रूपये में मिलेंगे।
फार्मों की बिक्री १० बजे से शुरू होकर १ बजे तक होगी। इसी दौरान फार्म जमा भी किए जा सकेंगे। कॉमन एडमिशन फार्म के जरिए एक छात्र विभिन्न कॉलेजों के विभिन्न कोर्सों में आवेदन कर सकता है। जिन कोर्सों में प्रवेश परीक्षा है वहां छात्रों को संबंधित कॉलेज में जाकर अलग से फार्म भरना होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए एक ही काउंटर बनाए गये हैं। एससी, एसटी के लिए अलग रजिस्ट्रेशन सेंटर पर बनाए गये हैं। विकलांग के लिए भी नार्थ कैंपस में रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाया गया है।
दिल्ली यातायात पुलिस ने अभिभावकों और छात्रों को जाम से बचने के लिए पब्लिक ट्रासपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो एसके विज ने बताया कि प्रशासन सभी जगहों पर फार्म बिक्री के लिए आवश्यक इंतजाम किए हैं। कर्मचारियों को इसके लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है। छात्रों की परेशानी दूर करने के लिए काउंसलरों को भी तैनात किया गया है। भी़ड़भा़ड़ से बचने के लिए सलाह दी गई है कि छात्र पहले दिन फार्म भरने आने से बचें। कई सेंटर मेट्रो रूट पर हैं जिनमें नार्थ कैंपस के सभी सेंटर, श्यामलाल कॉलेज, अग्रसेन कॉलेज और जाकिर हुसैन कॉलेज शामिल हैं।
रेगुलर में दाखिले का कार्यक्रम
२८ मई से ११ जून तक
पहली कट ऑफ सूची - २२ जून
दूसरी कट ऑफ सूची - २६ जून
तीसरी कट ऑफ सूची - १ जुलाई
चौथी कट ऑफ सूची - ६ जुलाई
अंग्रेजी ऑनर्स के लिए
१७ कॉलेजों में अंग्रेजी आनर्स में दाखिले के लिए केट का आयोजन हो रहा है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को एसबीआई बैंक से रजिस्ट्रार, दिल्ली विश्वविद्यालय के नाम तीन सौ रूपये का ड्राफ्ट बनवाकर ले जाना होगा। इसके बाद ही इसके फार्म मिलेंगे जिसे १७ कॉलेजों में बने सेंटर पर जमा कराना होगा। अन्य कॉलेजों में अंग्रेजी ऑनर्स में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन फार्म के जरिए आवेदन करना होगा।
एसओएल में दाखिला
१ जून से २९ अक्तूबर तक
नॉन कॉलेजियट वूमेंस बोर्ड में दाखिला
८ ५ जून से १८ जून तक
८ ५ जून और १२ जून से बोर्ड के शनिवार वाले सेंटर पर और ६ और १३ जून को रविवार वाले सेंटर पर फार्म मिलेंगे। ७ जून से सभी कार्यदिवस पर बोर्ड के मुख्य कार्यालय पर फार्मों की बिक्री होगी।
इन कोर्सेज में अलग से फार्म भरें
बीए म्यूजिक, बीए फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, इटैलियन, बीए हिन्दी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, बीए सोशल वर्क, बीएलएड , बीएचएमएस, बीफार्मा, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, बीएससी नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, बीएफए और बीएससी नर्सिंग।
एससी-एसटी के लिए
इन छात्रों को चार सेंटरों में किसी एक पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराते वक्त सभी आवश्यक दस्तावेज व फोटो भी ले जाना होगा। अपने नाम से बना जाति प्रमाणपत्र जरूरी है।
* डीएसडब्लू ऑफिस, नार्थ कैंपस
* राजधानी कॉलेज, राजा गार्डन
* श्यामलाल कॉलेज, शाहदरा
* डीएसडब्लू ऑफिस, साउथ कैंपस
ओबीसी छात्रों के लिए
इस कैटेगरी के छात्रों को सामान्य वर्ग को मिलने वाला कॉमन एडमिशन फार्म ही भरना होगा। उसमें ओबीसी के कॉलम में गोला भरना होगा। यह फार्म कॉलेज में जाएगा जहां छात्रों को ओबीसी की सीटों पर कट ऑफ के मुताबिक दाखिला मिलेगा। उनके लिए कॉलेज में २७ फीसदी सीटें आरक्षित हैं।
विकलांग छात्र
इस कैटेगरी के छात्रों को नार्थ कैंपस के डीन स्टुटेंड वेलफेयर कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वहां आवश्यक दस्तावेज और प्रमाणपत्र के साथ पहुंचना है। दाखिला फार्म भरवाने में मदद के लिए काउंसलर तैनात किए गये हैं।
फार्म बिक्री के केंद्र
1.डी एस डब्ल्यू कार्यालय,नॉर्थ कैंपस
2.किरो़ड़ीमल कॉलेज, नार्थ कैंपस
3. फैकल्टी ऑफ आर्ट्स, नार्थ कैंपस
4. श्रद्धानंद कॉलेज, अलीपुर
5. डीएसडब्लू कार्यालय, साउथ कैंपस
6. देशबंधु कॉलेज, कालकाजी
7. एआरएसडी कॉलेज, धौलाकुआं
8. गार्गी कॉलेज, सीरीफोर्ट रोड
9. पीजीडीएवी कॉलेज, नेहヒ नगर
10. सीवीएस, शेख सराय
11. श्यामलाल कॉलेज, शाहदरा
12. विवेकानंद कॉलेज, विवेक विहार
13. अग्रसेन कॉलेज, मयूर विहार फेज-१
14. राजधानी कॉलेज, राजा गार्डन
15. श्यामाप्रसाद मुखर्जी कॉलेज, पंजाबी बाग
16. जाकिर हुसैन कॉलेज, कमला मार्केट
(नई दुनिया,दिल्ली,27.5.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।