मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 मई 2010

ज़ाकिर हुसैन कॉलेज में ऑनलाइन देख सकते हैं उपस्थिति

दिल्ली यूनिवर्सिटी और दिल्ली का सबसे पुराना कॉलेज है जाकिर हुसैन कॉलेज। 1792 में बना ये कॉलेज उर्दू और इस्लामिक पढ़ाई के लिए मशहूर है। जगदीश टाइटलर, हारुन युसफ जैसे प्रसिद्ध नेताओं ने इसी कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है।

तीनों संकाय के लिए कोर्स

कोर्स की बात करें तो ज़ाकिर हुसैन कॉलेज में तीनों संकाय के लिये कोर्स उपलब्ध हैं। कॉमर्स के छात्रों के लिए बीकॉम पास और बीकॉम आनर्स कोर्स उपलब्ध है। साइंस संकाय के छात्रों के लिये कॉलेज में काफी विकल्प हैं-बाटनी, केमिस्ट्री, जूलॉजी, लाइफ साइंस आदि। बीए संकाय में बीए आनर्स में हिस्ट्री, हिन्दी, इंग्लिश, पॉलिटकल साइंस, संस्कृत, उर्दु, बंगाली, साइकोलॉजी आदि 13 कोर्स है। वैसे ज़ाकिर हुसैन कॉलेज में सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध है।

एक लाख से अधिक किताबें

इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो जाकिर हुसैन कालेज की लाइब्रेरी में 1,15000 से ज्यादा किताबें हैं, हाल ही में कॉलेज की लाइब्रेरी में मल्टीमीडिया सेक्शन खोला गया है, जिसकी मदद से छात्र ई-बुक का भी इस्तेमाल कर सकते है। कॉलेज का प्लेसमेंट सेल काफी सक्रिय है।

तकनीक में अव्वल

कॉलेज की तकनीक नवीनतम है। उपस्थिति और अंकों को छात्र आनलाइन भी देख सकते हैं। इसके अलावा कॉलेज में 450 लोगों की क्षमता वाला आडिटोरियम है, सेमिनार के लिये आडियो वीडियो रूम भी है। कॉलेज की कैंटीन बेहतरीन है, कालेज ने पुरानी दिल्ली का स्वाद बरकरार रखने के लिये चाट का अलग काउंटर है जिसमें छात्र जुम्मा चाट का लुफ्त उठा सकते है। कॉलेज को हरा- भरा बनाने के लिये कालेज परिसर में एक गार्डन भी है।

कालेज का गार्डन युनिर्वसिटी फलावर शो भी जीत चुका है। कॉलेज ने गार्डन समिति भी बनाई हुई है। जाकिर हुसैन कॉलेज में पढाई के साथ साथ खेल, डांस, संगीत पर भी ध्यान दिया जाता है और छात्र एनसीसी भी चुन सकते है।

कालेज का पता

जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नई दिल्ली -1
फोन 011-23233420, 23232218

(हिंदुस्तान,पटना,26.5.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।