मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जून 2010

डीयू में एमटेक के लिए अप्लाई 15 तक

दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीन साल के एमटेक 'केमिकल सिंथेसिस ऐंड प्रॉसेस टेक्नॉलजीज' कोर्स मे ऐडमिशन के लिए 15 जून तक अप्लाई किया जा सकता है। केमिस्ट्री डिपार्टमेंट से 250 रुपये देकर फॉर्म और प्रॉस्पेक्टस ले सकते हैं। 22 जून को ऐडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी।

इस कोर्स में 20 सीटें हैं। इनमें से 10 सीटों पर ऐडमिशन उन स्टूडेंट्स को मिलेगा, जिन्होंने आईआईटी के जॉइंट ऐडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी केमिस्ट्री में भाग लिया था। आईआईटी टेस्ट में स्टूडेंट्स को मिली रैंक के बेस पर ऐडमिशन होगा।

बाकी 10 सीटों के लिए वे स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने बीएससी (ऑनर्स) और केमिस्ट्री सब्जेक्ट में 60 या इससे अधिक पर्सेंट मार्क्स लिए हों। इसके अलावा बीएससी जनरल स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स के 70 पर्सेंट मार्क्स होने चाहिए(NBT,10.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।