इग्नू ने हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम में संचालित सामुदायिक रेडियो में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि १५ जून तक बढ़ा दी है। यह पाठ्यक्रम इग्नू के पत्रकारिता व नवीन मीडिया अध्ययन विद्यापीठ के अधीन चल रहा है। इस कार्यक्रम में दाखिला लेनेवाले १५० छात्रों को कॉमनवेल्थ एजुकेशन मीडिया सेंटर फार साउथ एशिया ४८ सौ रूपये की छात्रवृत्ति देता है। ठीक इतनी ही राशि छात्रों से शुल्क के तौर पर ली जाती है। इस तरह से देखा जाए तो यह कोर्स निशुल्क है। दाखिले की योग्यता १२वीं पास है। कोर्स की अवधि छह माह है। इसमें दस दिन का अनिवार्य इंटनर्शिप की व्यवस्था भी है(नई दुनिया,दिल्ली,3 जून,2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।